#हरदुआगंज थाने में नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार व लेखपालों पर रिपोर्ट दर्ज

Chanchal Varma

 

नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार व लेखपालों पर रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। तहसील कोल के साधु आश्रम हलका क्षेत्र में दो गांवों की सीमा पर स्थित विवादित चकरोड को खोदवाने के मामले में घिरे कोल तहसील के नायाब तहसीलदार मोरथल, रजिस्ट्रार कानूनगो समेत कई लेखपालों के विरुद्ध हरदुआगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बता दें कि साधु आश्रम क्षेत्र के नारौली व उखलाना गांव की सीमा पर नारौली दिशा के किसान अमित बदौतिया उर्फ आशू चौधरी निवासी गांव चंडौली, एड. सुबोध कुमार व एड. महान प्रताप सिंह के खेत हैं। उखलाना गांव की तरफ रामबाबू, देवेंद्र निवासी ग्वालरा आदि के खेत हैं, इनके बीच पुराना चकमार्ग है। वर्ष 2023 में नारौली ग्राम पंचायत द्वारा चकमार्ग को मनरेगा के तहत मिट्टी डलवाकर सही कराया गया। तभी से उखलाना के किसान रामबाबू आदि ने अपनी जमीन कम बताकर शिकायत की थी।

आशू का आरोप है कि 26 मई को कोल के नायब तहसीलदार (मोरथल) प्रवीन कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील कोल कृष्ण कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल प्रेम प्रकाश व तीन चार अन्य लेखपाल विपक्षी रामबाबू, देवेंद्र, नागेंद्र, नीरज, रिंकू, बॉबी व पांच अज्ञात निवासी ग्वालरा जेसीबी लेकर पहुंचे और उच्चाधिकारियों के आदेश बिना चकरोड को खोदकर रामबाबू आदि के खेतों में मिलवा दिया था। विरोध किया तो धमकाया। इस मामले में अमित ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के समक्ष वाद दायर किया था।