अलीगढ़: मासूम बच्ची को स्कूल के चौकीदार नें किया निर्वास्त्र, लोगों का बबाल

Aligarh Media Desk

 


परिजनों का आक्रोश, भगत सिंह आर्मी पहुँची थाने, अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर गढ़िया स्थित बाबूसिंह इंटर कॉलेज से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मासूम बच्ची को स्कूल में ही कमरे में बंद करके चौकीदार के बेटे ने दरिंदगी की कोशिश की। हैवानियत इतनी बढ़ी कि बच्ची के कपड़े तक फाड़ डाले। डरी-सहमी मासूम जैसे-तैसे घर पहुँची तो परिजनों का खून खौल उठा।

परिजन जब न्याय की गुहार लेकर स्कूल पहुँचे तो शर्मनाक तरीके से प्रिंसिपल पर ही आरोप लग गया कि उन्होंने मासूम के परिवार को रिवॉल्वर दिखाकर डराने की कोशिश की। ये सुनकर गुस्साए परिजनों के साथ भगत सिंह आर्मी टीम भी मैदान में उतरी और पीड़ित परिवार को थाने लेकर पहुँची।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आलाधिकारियों ने तत्काल जांच बैठाई और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया।इस मामले पर एडवोकेट चेतन गुप्ता (भगत सिंह आर्मी) ने स्कूल प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया|वहीं सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अब सवाल उठता है कि जहां मासूमों को पढ़ाई और संस्कार मिलना चाहिए, वहीं अगर उन्हें डर और दरिंदगी मिले तो माता-पिता अपने बच्चों को सुरक्षित कहाँ भेजें|