अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| गत दिनों 20 सितम्बर को देहली गेट क्षेत्र के अमनबिहार की हिन्दू बेटी को एक मुस्लिम युवक अब्दुल बहला फुसलाकर ले गया| जिसकी शिकायत थाना देहली गेट में बेटी की माँ पीड़िता द्वारा की गई जिस पर मुकदमा पंजीकृत हो गया पीड़िता का कहना है मेरी बेटी बीएससी नर्सिंग की छात्रा है और मुस्कान अजरा हॉस्पिटल खैर रोड़ पर इंटर्नशिप कर रही थी वहीं अब्दुल निवासी नीवरी भी इंटर्नशिप कर रहा था| और वहीं से मेरी बेटी को अपने लव जिहाद के प्रेमजाल में फँसाकर अपने साथ ले गया है पता लगने पर जब पीड़ित परिवार अब्दुल के घर पहुंचा तब उसके परिवारीजनों के द्वारा स्वीकार किया कि तुम्हारी बेटी हमारे बेटे के साथ है और उसके साथ निकाह करा दो| तब मुकदमा वादिया द्वारा स्पष्ट मना करते हुए कहा कि अपनी बेटी को मुस्लिम लड़के के साथ विवाह नहीं करा सकती| तब उक्त परिवारीजनों ने पीड़िता को धमकाया भी।
बेटी को 8 दिन बाद भी पुलिस द्वारा बरामद न करने पर आज पीड़ित परिवार भाजपा महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज व राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के भरत तिवारी ब्रजमोहन उपाध्यक्ष व अन्य भाजपाइयों के साथ सीओ प्रथम के कार्यालय पर पहुंचे| जहां पीड़ित परिवार गेट पर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे| वादी पीड़िता पैट्रोल की बोतल भी साथ मे लेकर आई जो कह रही थी कि मेरी बेटी नही मिली तो में पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लूंगी। सीओ सिटी के आने के बाद वार्ता शुरू हुई तब 2 दिन के अंदर सीओ मयंक पाठक द्वारा बरामद करने का आशवासन दिया है।
एडवोकेट संजू बजाज ने कहा कि मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू बहन बेटियों के साथ लव जिहाद के अंतर्गत उनको बरगलाकर ले जाना फिर उनके साथ अत्याचार करना एजेंडा के तहत मुस्लिम धर्म के लोग चला रहै हैं लेकिन हम अपनी हिन्दू बहन बेटियों के सम्मान बचाने के लिये हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े हैं ।
भरत तिवारी ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर बेटी बरामद नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर योगेश माहौर,करन, सोनू, व पीड़ित परिवार मौजूद रहे।

