रोजगार भारती के सौभाग्य महोत्सव के कैंप में मेंहदी लगाने में बहनों को मिला स्वरोजगार

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरिगढ़। आज रोजगार भारती हरिगढ़ विभाग द्वारा सौभाग्य महोत्सव के तहत 14 स्थानों पर प्रथम दिन मेंहदी के कैंप लगाये गये‌। जिसमें कि प्रथम कैंप का उद्घाटन जोकि हैबीटेट सेंटर के बाहर लगाया गया जिसमें अलीगढ़ के एसएसपी नीरज जादौन, उधोगपति प्रवीण मंगला, अलीगढ़ मेयर की धर्मपत्नी पूजा सिंघल, मेघा सिंघल, प्रियंका हरकुट, ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दूसरे कैंप का उद्घाटन ओजोन सिटी में अलीगढ़ कमिश्नर एंव एडीएम सिटी ने किया। रोजगार भारती के विभाग संयोजक गौरव हरकुट एंव विभाग सह संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सौभाग्य महोत्सव के तहत आज प्रथम दिन शहर के 14 स्थानों पर मेंहदी के कैंप का सफल आयोजन किया गया।

 इन कैंपों में हर उम्र की बहनों ने बड़ी उत्साह के साथ मेंहदी लगवाई और इस अवसर ने महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल पारंपरिक कला को बढ़ावा मिला, बल्कि स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का भी प्रेरणा मिली। यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण और खुशहाल परिवारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित निशा शर्मा, रूचि गोटेवाल, राधा चौहान, रविन्द्र चौधरी, गौरव सिंघल, एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।