अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार... Video News

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| टीवीएस बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की मुख्य आरोपी बर्खास्त महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को UP पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। 26 सितंबर को हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूजा करीब 15 दिनों से फरार थी। पुलिस ने उसे 25 हजार रुपये का इनामी घोषित करने के बाद पकड़ा। आशिकी के फेर मे अभिषेक की जान ली गई थी।


क्या हुआ था उस रात...

26 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर अभिषेक गुप्ता (28 वर्ष) अपने पिता नीरज और चचेरे भाई जीतू के साथ घर लौटते हुए वे बस मे सवार हो रहे थे तभी दो बाइक सवार शूटरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। अभिषेक को दो गोलियां लगीं, और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। अभिषेक हाथरस के कचौरा गांव के निवासी थे और खैर कस्बे में टीवीएस शोरूम चलाते थे।