अलीगढ़ के जवां में हिंदू युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या, गुस्साए लोगों ने अलीगढ़ मुरादाबाद हाईवे पर लगाया जाम

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जवां क्षेत्रांतर्गत चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने की घटना में पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी असद सहित 8 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया हैं| 

शनिवार देर  रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि अहेरिया मौहल्ला थाना जवां अन्तर्गत एक व्यक्ति करन पुत्र मेघ सिंह पर चाकू से प्रहार कर दिया गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है ।

इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया, परिजनों की तहरीर के आधार पर 8 नामजदों के विरुद्ध तत्काल मु0अ0सं0- 388/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया एवं मुख्य आरोपी असद सहित सभी 8 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया, घटना के सभी पहलुओं पर जाँच प्रचलित की गई, मौके पर पूर्ण शांति है । 

👉हिरासत में लिये गये अभियुक्त-

1. असद पुत्र नफीस खां *(मुख्य आरोपी)*

2. इद्रीश पुत्र अब्दुल सलाम निवासी 

3. नफीस खां पुत्र अब्दुल सलाम 

4. अयान पुत्र शमशाद खां

5. अनश पुत्र नफीस खां

6. अरमान पुत्र इद्रीश

7. अल्तमश पुत्र नफीस खां

8. चाँद पुत्र शमशाद खां

समस्त निवासीगण अहेरिया मौहल्ला थाना जवां अलीगढ


 एक व्यक्ति की हत्या की घटना में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी सहित 8 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है, वाद पोस्टमार्टम परिजनों द्वारा शव को थाना जवां के सामने रखकर प्रदर्शन किया गया था जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा मौके पर पहुँचकर परिजनों से वार्ता कर पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए समझाया गया एवं जाम खुलवाया गया, यातायात व्यवस्था सामान्य है । 

परिजनों को नियमानुसार प्रचलित विधिक कार्यवाही एवं न्यायिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया ।