जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
डीओ पीवीडी को सभी विधानसभा क्षेत्र से खेल मैदान के प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश
डीएम ने सड़क बनने से पूर्व एवं निर्माणाधीन सड़कों से जल्द से जल्द विद्युत पोल हटाए जाने के दिए सख्त निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों समेत 50 लाख से अधिक लागत वाले भवन, सेतु एवं सड़कों से संबंधित पूर्ण और अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि ग्रामहित में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित कराएं। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विलय किए गए प्राथमिक विद्यालयों का सदुपयोग हो, सुनिश्चित किया जाए कि परिसर गलत हाथों में न जाने पाए। विद्यालयों की बाउंड्रीवाल निर्माण की समीक्षा में खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया कि वह कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। सीवीओ एवं बीडीओ को निर्देशित किया गया कि निराश्रित गौवंश सड़कों पर न घूमें। सहभागिता योजना में अभियान चलाकर लाभार्थी खोज कर योजना को गति प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
डीपीओ के0के0 राय को निर्देशित किया गया कि संचालित योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों तक पहुंचाएं। शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या में भी बढोत्तरी की गई है, ऐसे में धरातल पर बच्चों के स्वास्थ्य हित में कार्य हो, आँकड़ो के साथ बाजीगरी न हो, सुनिश्चित कराएं। डीआईओएस को निर्देशत किया गया कि नौरंगीलाल इंटर कॉलेज को प्रोजेक्ट अलंकार में सम्मिलित कराएं। डीओ पीवीडी ने बताया कि जिले से दो खेल के मैदान के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। डीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्र से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पीआरडी ब्लॉक अधिकारियों से युवक मंगल दलों की ज़मीन चिन्हांकित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिक से अधिक संख्या में खेल के मैदान बनाए जाने के निर्देश दिए ताकि युवक व किशोरियां खेल प्रतिभा को निखार सकें, इसके लिए ग्राम पंचायतों को खेल किट भी दी गईं हैं, वह स्वस्थ्य रहने को कसरत भी कर सकेंगे।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान में राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक के कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को शीघ्रतम पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को इसका लाभ समय पर मिल सके। सी.एंड.डी.एस. के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक और जल निकासी परियोजनाओं का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अधिकांश अन्य कार्य नवंबर माह में ही पूरे कर लिए जाएंगे। यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने अवगत कराया कि वनखण्डी मंदिर एवं बिजौली स्थित महादेव मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। वहीं सिडको द्वारा बताया गया कि आश्रम पद्धति विद्यालय का कार्य भी दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित कुमार ने जानकारी दी कि यमुना नदी पर बनने वाले पुल के लिए हरियाणा की ओर से भूमि प्राप्त हो चुकी है और अब कार्य तेजी से प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करें तथा देरी पर जवाबदेही तय की जाएगी।
अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार एवं संजीव पुष्कर को निर्देशित किया गया कि सर्दी आने से पूर्व तेजी के साथ अधिक से अधिक निर्माण कार्य कराएं। एक्सईएन ने सड़क अनुरक्षण कार्य सौ फीसद पूर्ण होने एवं गड्ढ़ामुक्ति का कार्य प्रगति पर होना बताया। डीएम ने सख्ती दिखाते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि सड़क बनने से पूर्व सभी प्रकार के खंभों को शिफ्ट कर दिया जाए, फिर निर्माण कार्य आरंभ हों, साथ ही निर्माणाधीन सड़कों से जल्द से जल्द विद्युत पोल हटाए जाएं।
बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी समेत अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
------