डीएम-एसएसपी ने त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की बैठक

Aligarh Media Desk

अस्थायी पटाखों की दुकानों की स्थापना में अग्निशमन विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए

सभी चिकित्सालयों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए बर्न वार्डाे को सक्रिय करने के दिए निर्देश

त्योहारों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रत्येक विद्युत स्टेशन पर टीम सक्रिय की जाए

नगरीय निकायों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: त्योहारों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। 

     जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि अक्टूबर एवं नवम्बर त्योहारों के माह हैं। सभी लोग हर्षाेल्लास के साथ त्योहार मनाएं। किसी को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि थानावार शांति समितियों की बैठक कर लें। अराजक तत्वों को पाबंद कर उन पर कड़ी निगाह रखी जाए। दीपावली के त्योहार के चलते अस्थायी पटाखों की दुकानों की स्थापना में अग्निशमन विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। दुकानों के मध्य निश्चित दूरी बनाए रखने के साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए बाल्टियों में रेत, फायर टेंडर की व्यवस्था रहे। पटाखों की दुकानें आबादी क्षेत्र में न स्थापित हों। किसी भी दशा में पटाखों का अवैध भंडारण न होने दिया जाए। पटाखे की कोई भी दुकान बिना प्रशासन की अनुमति से नहीं लगनी चाहिए। 

      डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिले के सभी चिकित्सालयों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहें। समय रहते बर्न वार्डाे को तैयार कर लिया जाए। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। चिकित्सालय आये मरीज को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि त्योहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि कहीं कोई फाल्ट या निर्बाध आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने पर जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए, इसके लिए प्रत्येक विद्युत स्टेशन पर सक्रिय टीम रहनी चाहिए । नगर निगम एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। जल भराव की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए। आरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि शहर के अंदर बसों का प्रवेश न होने दिया जाए। इसके लिए कर्मचारियों की प्रभावी तैनाती करने के निर्देश दिए। 

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सभी पटाखों की दुकानें निर्धारित समय पर बन्द होनी चाहिए। प्रत्येक अस्थायी पटाखों के बाजार में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो जान-माल की सुरक्षा किस प्रकार से की जाए, इस सबन्ध में कार्ययोजना बना ली जाए। बैठक में उपस्थित हुए पटाखा व्यवसायी प्रदीप गंगा एवं अन्य ने डीएम-एसएसपी को आश्वस्त किया किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। समय से पटाखा बाजार बंद होंगे। 

इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक पाठक, एसपी ग्रामीण अमृत जैन, एसपी यातायात प्रवीण कुमार, एसपी अपराध ममता कुरील, सीएफओ मुकेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता सहित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-------