गजब: दुश्मन को फंसाने को बीवी पर खुद कराई फायरिंग!

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, मुरादाबाद|
 दुश्मन को फंसाने को बीवी पर खुद कराई फायरिंग मुंडापांडे पुलिस ने महिला के पति समेत 2 को गिरफ्तार कर 24 घंटे में बेनकाब की साजिश

मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने अपने दुश्मन को फंसाने के लिए अपने ही दोस्तों से अपनी पत्नी पर फायरिंग करा दी। महिला को गोली लगने के बाद घटना को इस तरह प्रस्तुत किया कि रेप केस में समझौता नहीं करने पर महिला को गाेली मारी गई है। घटना मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर बरियार की है। इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने पुलिस टीम के साथ साजिश रचने वाले महिला के पति और वारदात में शामिल उसके रिश्ते के भाई को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश कर दिया है।