घायल अवस्था में मिले रिंकू की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

Aligarh Media Desk


थाना गोंडा क्षेत्र का है मामला,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। थाना के थाना गौण्डा क्षेत्र में घायल अवस्था में मिले युवक की मौत हो गई है। आपको बता दें कि इस युवक का नाम रिंकू है और इसके संबंध में विगत रात्रि रफायतपुर ग्राम से सूचना प्राप्त हुई कि यहां एक रिंकू नाम का व्यक्ति घायल अवस्था में मिला है जबकि इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घायल व्यक्ति को मैडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू की जबकि यहां घटनास्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।इतना ही नहीं फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्यों का संकलन भी किया गया और इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।इधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने इस आशय की जानकारी दी और कहा कि अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।