अतरौली और पाली थाना इलाके में भैंस चोरी क़ी ताबड़तोड़ वारदातें, एसएसपी खुद पहुँचे मौके पर

Chanchal Varma

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| ग्राम बढ़ौली थाना अतरौली एवं थाना पालीमुकीमपुर के गाँव रुनपान व नगला बिजौली अन्तर्गत भैंस चोरी की घटनाओं में एसएसपी अलीगढ़ द्वारा स्वयं घटनास्थल का किया गया निरीक्षण – पीड़ित परिजनों से वार्ता कर घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण करते हुए न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया ।


ग्राम बढ़ौली अतरौली निवासी शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दी गई कि गाँव के बाहर उसके घेर में भैंस बँधी हुई थी, आज प्रातः जब भैसों को चारा डालने गया तो एक भैंस नहीं मिली, अज्ञात चोर उसकी एक भैंस चोरी कर ले गये हैं । इसी प्रकार ग्राम रुनपान एवं ग्राम बिजौली थाना पालीमुकीमपुर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रुनपान से शिकायतकर्ता की दो भैंस व ग्राम बिजौली से एक भैंस चोरी हो गई है । 

उक्त सभी घटनाओं में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा स्वयं घटनास्थल एवं पशुओं को चोरी कर ले जाने वाले सम्भावित रास्तों/ स्थानों का निरीक्षण किया गया । पीड़ित परिजनों से वार्ता कर घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण करते हुए न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । पीड़ितों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किये जा रहे हैं । सम्बन्धित थाना प्रभारियों को टीम गठित कर घटनाओं के शीघ्र अनावरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये ।