...तों क्या जेल में बंद बदमाशों नें फिर कर ली भैस चोरी, तालसपुर खुर्द क़ी घटना नें याद दिलाया 'अतरौली पुलिस' का फ़र्जी मुठभेड़ कांड!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जनपद भर में भैस चोरी क़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को तों अतरौली पुलिस नें मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था तों अब फिर से थाना रोरावर के गाँव तालसपुर खुर्द अन्तर्गत भैंस चोरी की घटना हो गई| अब सबाल उठ रहें हैं कि क्या जेल में बंद उन बदमाशों पर ही इसलिए इसलिए नयी घटना का चार्ज घोपेगी या असली चोरो को पकड़ेगी| चूँकि पिछली सभी भैस चोरी क़ी घटनायें जेल में बंद बदमाशों नें ही अंजाम दिया था ऐसा पुलिस नें खुलासे में कहा था|  अगर याद नहीं हैं तों इसलिए ख़बर को देख भी लीजिए...👇 

हालांकि अब एसएसपी द्वारा इस नई घटना स्थल का भी खुद जाकर निरीक्षण निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से वार्ता कर घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण करते हुए न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। जानकारी के मुताबिक तालसपुर थाना रोरावर निवासी शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दी गई कि उसके घेर में भैंस बँधी हुई थी, आज प्रातः जब उन्होनें देखा तो उनके घेर में बंधी एक भैंस,एक पड्डा व एक झुटिया नहीं मिली, अज्ञात चोर उसकी एक भैंस चोरी कर ले गये हैं । पीडि़त की सूचना पर थाना रोरावर पर मु0अ0स0 381/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा स्वयं घटनास्थल एवं पशुओं को चोरी कर ले जाने वाले सम्भावित रास्तों/ स्थान का निरीक्षण किया गया । पीड़ित परिजनों से वार्ता कर घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण करते हुए न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । थाना प्रभारी को टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये ।