अलीगढ मीडिया डिजिटल, गाजियाबाद| रविवार क़ी शाम थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित एक जुलूस के दौरान यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान कुछ व्यक्ति, जो लोनी, गाजियाबाद से किसी समारोह में सम्मिलित होने हेतु आये हुए थे, द्वारा रांग साइड से वाहन निकालने का प्रयास किया गया।
यातायात पुलिसकर्मी द्वारा उक्त व्यक्तियों को रांग साइड से जाने से मना करने पर उनके द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता एवं मारपीट की गई। घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। घटना में सम्मिलित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दो पुलिस टीमों(थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस) का गठन किया गया। शीघ्र ही शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की बाईट-, 👇

