हरदुआगंज तालानगरी में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| तालानगरी में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनेकपाल सिंह जी ने कहाँ आज हम सब एक ऐसे महान व्यक्तित्व भारत के सच्चे सपूत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं,जिनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, अटूट देशभक्ति, और अद्वितीय नेतृत्व के कारण आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

साधारण किसान परिवार में जन्मे श्री पटेल जी ने अपने परिश्रम और संकल्प से वकालत की पढ़ाई की और देश के स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े। उन्होंने महात्मा गांधी जी के साथ मिलकर सत्याग्रह व असहयोग आंदोलनों के माध्यम से अंग्रेजों की नींव हिला दी।

सरदार पटेल जी का सबसे बड़ा योगदान आजादी के बाद सामने आया 

जब देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था और भारत के एकीकरण की चुनौती खड़ी थी।उस कठिन समय में सरदार पटेल ने दृढ़ता, कूटनीति और साहस के बल पर सभी रियासतों को भारत में मिलाकर देश को अखंड बनाया

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप सिंह जादौन जी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात सरदार पटेल जी ने देश की एकता के लिए असाधारण योगदान दिया। उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके दृढ़ संकल्प, अडिग इच्छाशक्ति और अद्वितीय नेतृत्व के कारण ही उन्हें “भारत का लौह पुरुष” कहा जाता है।

सरदार पटेल जी ने अपने जीवन में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वतंत्र भारत के निर्माण तक अपार साहस, धैर्य और दूरदर्शिता का परिचय दिया। जब देश अंग्रेज़ों की “फूट डालो और राज करो” की नीति से जूझ रहा था, उस कठिन समय में उन्होंने पूरे भारत को एक धागे में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रतन राजपूत, केदार सिंह, ध्रुव, विशाल संजय सिंह, दीपक शर्मा, दिनेश कुमार, राहुल, मनीष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।