एएमयू कैंपस में रंगों की बहार, वार्षिक गुलदाउदी, कोलियस व गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गुलिस्तान-ए-सैयद में वार्षिक गुलदाउदी, कोलियस और गुलाब प्रदर्शनी-2025 का भव्य आयोजन किया गया है। दो दिवसीय यह पुष्प प्रदर्शनी 13 और 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय के भूमि एवं उद्यान विभाग द्वारा आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के साथ-साथ अलीगढ़ क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. नइमा खातून ने बगीचे को मनमोहक फूलों और रंगों से सजीव बनाने वाले उद्यान कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एएमयू के हरे-भरे क्षेत्र प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाते हैं। ऐसे कार्यक्रम न केवल कैंपस की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं।


फूलों की इस प्रदर्शनी में बागवानी कला के शानदार नमूने सात प्रतिस्पर्धी वर्गों में प्रदर्शित किए गए, जिनमें कुल 690 प्रविष्टियां शामिल रहीं। क्लास-ए में गुलाब की 47 प्रविष्टियां रहीं, क्लास-बी में माली, महिलाओं और बच्चों द्वारा तैयार की गई 14 आकर्षक पुष्प सजावट प्रदर्शित की गईं। क्लास-सी में 245 रंग-बिरंगे कोलियस पौधे शामिल थे।

क्लास-डी में सिंगल और डबल किस्म की 93 गुलदाउदी प्रदर्शित की गईं, क्लास-ई में ‘किंग एंड क्वीन ऑफ द शो’ श्रेणी के अंतर्गत 16 विशेष फूल रखे गए, क्लास-एफ में कोरियन, बटन, पॉम्पॉन सहित गुलदाउदी की 86 प्रविष्टियां रहीं, जबकि क्लास-जी में 189 सजावटी इनडोर और आउटडोर पौधे प्रदर्शित किए गए।


भूमि एवं उद्यान विभाग के सदस्य-प्रभारी प्रो. शहजाद अनवर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कुलपति लॉज, प्रो-वाइस चांसलर लॉज, रजिस्ट्रार लॉज, गेस्ट हाउस-1, 2 व 3, एम.ए. लाइब्रेरी, जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कैनेडी हॉल, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग, एएमयू गर्ल्स स्कूल, एसएस हॉल (साउथ), वीजी नर्सरी, प्रशासनिक भवन, एसएस हॉल मस्जिद, सर सैयद हाउस, गुलिस्तान-ए-सैयद, अल-बरकात पब्लिक स्कूल सहित कई इकाइयों ने भाग लिया।

उद्घाटन के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, डीन, अध्यक्ष, एमआईसी, प्रोवोस्ट और शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।