अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में राज्य स्तरीय ‘दिव्य खेल महोत्सव-2025’ का भव्य समापन

Aligarh Media Desk

 


हौसलों की जीत, आत्मविश्वास का उत्सव

अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में 'दिव्य खेल महोत्सव' का भव्य समापन; 30 से अधिक जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

​अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। आजाद फाउंडेशन सोसाइटी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अलीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 'राज्य स्तरीय दिव्य खेल महोत्सव 2025' का समापन सोमवार को अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में बेहद गरिमामय ढंग से हुआ। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों से आए लगभग 375 दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी खेल प्रतिभा से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

​समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम श्री पंकज कुमार जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगता केवल शारीरिक होती है, मानसिक नहीं; इन खिलाड़ियों ने इसे सच कर दिखाया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह, उप निदेशक श्रीमती पारीशा मिश्रा, जिला दिव्यांग अधिकारी श्री रोहित कुमार और उप जेल अधीक्षक अंकित बंसल मौजूद रहे। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

​प्रतियोगिताओं के परिणाम: सानिया और शिवा ने मारी बाजी

​समापन दिवस पर आयोजित विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला:

​म्यूजिकल चेयर: सानिया ने अपनी फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

​रस्साकसी: प्रयागनारायण मूक बधिर विद्यालय, सासनी की टीम ने शानदार समन्वय दिखाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।

​चेस (शतरंज): दिमागी खेल में निखिल प्रथम और मोहम्मद तंजीम द्वितीय स्थान पर रहे।

​कैरम: निर्देश ने प्रथम और शिवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

​50 मीटर दौड़: बालक वर्ग में शिवा और बालिका वर्ग में खुशी ने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

​कार्यक्रम के सफल आयोजन के समापन पर आजाद फाउंडेशन सोसाइटी की सचिव श्रीमती साजिया सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, विभाग के अधिकारियों और प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन भविष्य में भी दिव्यांगजनों को ऐसे मंच प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

​कुशल मंच संचालन​ पूरे कार्यक्रम का जीवंत और ऊर्जावान संचालन श्रीमती अर्चना फौजदार एवं एडवोकेट प्रिंस प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

​मुख्य हाइलाइट्स:

​आयोजक: आजाद फाउंडेशन सोसाइटी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग।

​सहभागिता: 30+ जिले, 375+ प्रतिभागी।

​स्थान: अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम, अलीगढ़।