#AMU कैंपस में छात्र और शिक्षको के सुरक्षा देने में नाकाम प्रथम महिला कुलपति नईमा गुलरेज़ खातून!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आए दिन ऐसी घटना हो रही हैं, प्रॉक्टर को बदलने का डर* प्रथम महिला कुलपति को बना हुआ है। कुलपति को AMU कैंपस में ऐसी अप्रिय घटना की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। छात्र, शिक्षक और शिक्षको के परिवार डर, दहशत के माहौल में जी रहे हैं अब कोई छात्र और शिक्षक कैंपस में सुरक्षित नहीं है। 

प्रथम महिला कुलपति के दो वर्ष होते होते कितने अप्रिय घटना और घटेंगी वो समय बता रहा है। कुलपति नईमा गुलरेज़ की हास्यास्पद बयान की हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे ? हत्यारा पकड़े जाएंगे या नहीं ये मुद्दा नहीं है। कैंपस असुरक्षा के साए में है। कुलपति का काम कैंपस में छात्र और शिक्षको सुरक्षा देना , भय के माहौल से बाहर रखना है, न कि हत्यारा को पकड़वाने का... AMUTA शांत है यही काफ़ी है डर को समझने के लिए।

केंद्रीय माननीय शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर, मौजूदा महिला कुलपति का कार्यकाल और AMU कैंपस में अराजकता का माहौल पर एक केंद्रीय जांच कमेटी गठित की मांग करूंगा।


(✍️ जसीम मोहम्मद ,पुरातन छात्र AMU)