बस स्टैण्ड पर नशा करते हुए 08 बच्चों को रेस्क्यू कर भेजा बालभवन

Aligarh Media Desk

एसएसपी के निर्देशन में नशा मुक्त अभियान के तहत थाना एएचटी टीम द्वारा की गई कार्यवाही

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मंगलवार को थाना एएचटी टीम द्वारा नियमित गश्त के दौरान बस स्टैण्ड गाँधीपार्क पर 08 बच्चों को नशा करते हुए पाया गया। बच्चों से पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वे बिना किसी अभिभावक के वहाँ मौजूद थे और उनके साथ किसी प्रकार की देखरेख नहीं थी।

टीम द्वारा तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बच्चों को रेस्क्यू कर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत CWC के समक्ष पेश किया गया, बच्चों की काउंसलिंग की गई, CWC द्वारा बच्चों को "सेवियो नवजीवन बालभवन तालानगरी" भेजा गया। 

एएचटी थाना टीम का उद्देश्य बच्चों को नशे की लत से बाहर निकालकर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर करना है, ताकि उनके भविष्य को संवारने में मदद मिल सके।