अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| उस्मानिया हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी और सोच एनजीओ द्वारा अलीगढ़ में पहली बार "महिला सशक्तिकरण प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया| इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं के हुनर और उनकी रचनात्मकता कला को व्यवसायिक मंच प्रदान करना रहा। 25 दिसंबर को अलीगढ़ ग्रैंड बाज़ार में आयोजित इस प्रदर्शनी में महिलाओं का सशक्तिकरण, जीवन को समृद्ध बनाने पर जोर रहा| सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगी इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में प्रतिभाशाली स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित अद्वितीय हस्तशिल्प, कलाकृति, फैशन और गृह सज्जा की जीवंत प्रदर्शनी का आनंद शहरवासियो नें लिया और जमकर खरीदारी भी क़ी| इस प्रदर्शनी में निःशुल्क प्रवेश और उद्यमियों के लिए निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराई गई|
इस प्रदर्शनी में स्टाल लगाने वाली महिलाओं नें 'सोच' संगठन के इस प्रयास को काफ़ी सराहा और इसे महिला समुदाय को मजबूत बनाने के लिए एक शानदार अवसर बताया।
इस कार्यक्रम में हारून हाफ़िज़ (समन्वयक सोच एनजीओ), सरताज आलम (प्रबंधक एसओसीएच), सादिया उस्मान (सचिव, उस्मानिया हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी), आदिल जवाहर (अध्यक्ष, प्रोजेक्ट उम्मीद) और सैयद माज़िन हुसैन ज़ैदी (प्रबंध निदेशक, ग्रैंड बाज़ार) समेत अहद शेरवानी (प्रबंध निदेशक, ग्रैंड बाज़ार) मोजूद रहे|

