11 जनवरी को सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ पढ़ेंगे आलेख्य मतदाता सूची
- एसआईआर के उपरांत मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित, डुप्लीकेट एवं अन्य श्रेणी के 520189 मतदाताओं के नाम हटे जिले में अब 22 लाख 76 हजार 190 मतदाता
- मैपिंग न होने वाले 216621 मतदाताओ को बीएलओ देंगे नोटिस, 06 फरवरी तक आपत्तियों के निस्तारण का अवसर
- 218 मतदेय स्थलों की वृद्धि से जिले में अनुसार 3016 से 3234 हुई मतदेय स्थलों की संख्या
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ 06 जनवरी 2026 (सू0वि0): भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप लगभग दो माह से संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य पूर्ण किए जाने के उपरांत मंगलवार 6 जनवरी को मतदाता ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे युवक-युवतियां जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म-06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी 2026 को सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़ा जाएगा।
ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे और अपात्र नाम सूची में शामिल न हों।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा किए गए क्षेत्रीय सत्यापन के आधार पर तैयार ड्राफ्ट मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध करा दी गई है। इस अवधि में मतदाता अपने नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो, गलत प्रविष्टि हो या किसी अपात्र नाम को लेकर आपत्ति हो, तो निर्धारित समयसीमा में नियमानुसार दावा अथवा आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि नो मैपिंग वाले मतदाताओं को बीएलओ द्वारा नोटिस निर्गत किए जाएंगे।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची की गुणवत्ता और पारदर्शिता और अधिक सुदृढ़ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम मतदाताओं को ड्राफ्ट रोल के अवलोकन एवं दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करें। डीईओ संजीव रंजन ने बताया है कि एसआईआर से पूर्व जिले में 27 लाख 96 हजार 379 मतदाता थे। एसआईआर के उपरांत मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित, डुप्लीकेट एवं अन्य श्रेणी के 520189 मतदाताओं के नाम हटाने के उपरांत जिले में 22 लाख 76 हजार 190 मतदाता रह गए हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एसआईआर से पूर्व विधानसभा 71-खैर में 406547, 72-बरौली में 390250, 73-अतरौली में 403460, 74-छर्रा में 385332, 75-कोल में 411521, 76-अलीगढ़ में 397253, 77-इगलास में 402016 मतदाता थे। एसआईआर के उपरांत विधानसभा 71-खैर में 340870, 72-बरौली में 330437, 73-अतरौली में 341853, 74-छर्रा में 325962, 75-कोल में 312079, 76-अलीगढ़ में 282980, 77-इगलास में 342009 मतदाता रह गए हैं। डिप्टी डीईओ ने विधानसभावार मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं अन्य श्रेणी के वोटर्स की जानकारी देते हुए बताया कि खैर में 65777, बरौली में 59813, अतरौली में 61607, छर्रा में 59370, कोल में 99442, अलीगढ़ में 114273, इगलास में 60007 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इस प्रकार से एसआईआर से पूर्व की मतदाता सूची में से जिले में सभी सातो विधानसभा से 520189 नामों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मैपिंग न होने वाले 216621 मतदाताआंे को बीएलओ द्वारा नोटिस निर्गत किया जाएगा। मतदाताओं द्वारा प्राप्त कराए गए दावे-आपत्तियों का निराकरण 27 फरवरी तक करने के उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
डिप्टी डीईओ पंकज कुमार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदेय स्थलों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जिले की सातो विधानसभाओं में प्रति बूथ 1500 मतदाताओं के अनुसार 3016 मतदेय स्थल थे। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति बूथ 1200 मतदाताआंे के अनुसार इसमें 218 की वृद्धि हुई है जोकि अब बढ़कर 3234 हो गए हैं। मतदेय स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खैर में 35, बरौली में 29, अतरौली में 23, छर्रा में 39, कोल में 34, अलीगढ़ में 11, इगलास में 47 मतदेय स्थलों को बढ़ाया गया है।
बैठक के उपरांत सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली की प्रति हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराई गई। डीईओ ने बताया कि निर्वाचक नामावली जिले की आधिकारिक बेवसाइट पर भी उपलब्ध है।
बैठक में राजनैतिक दलों से जिलाध्यक्ष सपा लक्ष्मी धनगर, जिला प्रवक्ता सपा डा0 बादशाह खान, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी उदयवीर सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी गौरव शर्मा, डौली पाराशर, भूपेन्द्र वार्ष्णेय, जिला सचिव सीपीएम इदरीश मोहम्मद, कांग्रेस से नदीम गफूर, बीएसपी से एडवोकेट अशोक कुमार सिंह एवं मनोज यादव समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

