अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नोड़ल साइबर अपराध द्वारा साइबर अपराध की जागरूकता को लेकर जनपद के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ की मीटिंग क़ी गई|शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़/नोडल अधिकारी साइबर अपराध श्री अमृत जैन द्वारा जनपद अलीगढ़ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से मीटिंग की गई ।
इस दौरान जनपद के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों, उनसे बचाव एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हे अपने-अपने माध्यमों से आमजन को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/साइबर अपराध द्वारा सभी को बताया कि साइबर अपराध होने पर आप तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 अथवा जनपदीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 7839876352 या 7839876377 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करायें अथवा आप अपने निकटवर्ती थाने के साइबर हेल्पडेस्क पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सम्यक चौधरी एवं साइबर थाना टीम उपस्थित रही ।

