बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, माघ मेला विवाद और UGC मुद्दे से आहत बताए जा रहे

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, उत्तर प्रदेश| जनपद बरेली से गणतंत्र दिवस के दिन एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बरेली के नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सवर्ण समाज और ब्राह्मण समाज के अपमान से आहत होकर अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह फैसला न केवल प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि UGC Regulations 2026 और हालिया धार्मिक-सामाजिक घटनाओं को लेकर चल रहे असंतोष को भी उजागर करता है।


अलंकार अग्निहोत्री द्वारा लिखे गए विस्तृत त्यागपत्र में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि University Grants Commission द्वारा प्रस्तावित और लागू किए जा रहे UGC Regulations 2026 भारतीय शिक्षा व्यवस्था की पारंपरिक गुरुकुल प्रणाली, सनातन संस्कृति और सामाजिक संतुलन के विरुद्ध हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इन नियमों के माध्यम से शिक्षा को धीरे-धीरे कॉरपोरेट मॉडल में बदला जा रहा है, जहां ज्ञान, संस्कार और सेवा की जगह केवल बाजार और प्रबंधन आधारित सोच को प्राथमिकता दी जा रही है।


उत्तर प्रदेश से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, वह प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्यों की पिटाई की घटना से गहरे आहत थे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि UGC से जुड़े हालिया मुद्दों और अकादमिक संस्थानों को लेकर उपजे विवाद ने भी उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। इन्हीं घटनाक्रमों से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफे का कदम उठाया|