देशभक्ति गीतों पर कृष्णान्जलि सभागार में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (हरिगढ़ महोत्सव 2026) के तत्वावधान में कृष्णान्जलि सभागार सोमवार शाम 'रॉक स्टार नाइट' के नाम रही। लाइव बैंड की प्रस्तुतियों ने सभागार को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि रॉक संगीत के बीच देशभक्ति का ऐसा अनूठा संगम देखने को मिला कि पूरा परिसर 'भारत माता की जय' के उद्घोष से गूंज उठा। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का संगम हर्षद हिंदू के संयोजन में आयोजित हुआ इस शाम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन गुप्ता, मयंक कुमार विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शिवाजी बजरंगदल के महानगर संयोजक गोविंद वार्ष्णेय और विशाल देशभक्त मौजूद रहे। भाजयुमो के नेता हर्षद हिन्दू ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति और राष्ट्र प्रेम से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। लाइव बैंड की धुनों पर थिरके दर्शक जैसे ही लाइव बैंड ने अपनी पहली प्रस्तुति दी, दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर थिरकने पर मजबूर हो गए।
गायकों ने बॉलीवुड के हिट गानों के साथ-साथ देशभक्ति के गीतों को रॉक फ्यूजन के साथ पेश किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अरुण तिवारी ने अपनी ओजस्वी शैली में किया, जिससे अंत तक दर्शकों का उत्साह बना रहा। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक शर्मा,योगेंद्र उर्फ योगी, मन्नू पंडित शानू वाल्मीकि, नमन, ऋषभ, कमल और अरुण महादेव का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। प्रदर्शनी घूमने आए लोगों ने भी इस रॉक स्टार
नाइट को बखूबी सराहा।

