अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़। आज सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर हाथरस पेच घुडियाबाघ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल नवरंग और प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रोटरी क्लब के सदस्य सुधीर गोयल, दिनेश गोयल, सुनील गर्ग, राहुल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राजेश अग्रवाल और मैनेजमेंट से चंद्र भूषण, अंजू गर्ग, प्रमिला वार्ष्णेय, रामकिशन राकेश, राजकुमार गुप्ता, मनीषा बंसल ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को प्रेरित किया। इस समारोह में विद्यालय के आचार्या भैया बहनों में मुख्य रूप से रश्मि गुप्ता, ममता सक्सेना, कर्णिका शर्मा, अनीता गुप्ता, दिव्या वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी, नीरू राजपूत, सारिका अग्रवाल, गीतू वार्ष्णेय, साक्षी वार्ष्णेय, पिंकी, प्राची, राजवीर सिंह, रविन्द्र सिंह और श्रेयांस गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

