अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: बिजली के तारो से चिपक कर हुई 2 मादा मोर(राष्ट्रीय पक्षी) की मौत हो गई| घटना अलीगढ़ जनपद के बन्नादेवी थाना इलाके के सारसोल क़ी हैं|
जानकारी के मुताविक साई विहार मरघट के पास दो मादा मोरों की हुई मौत,पहले एक मादा मोर बिजली के तार से चिपका उसको बचाने आए दूसरी मोर की भी मौत हो गई , मौके पर वन विभाग की टीम ने दोनों पक्षियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दीं हैं। स्थानीय युवक नें बताया कि साई विहार कॉलोनी में कई मोर रहते हैं जिन्हे वह दाना पानी खिलाते हैं, यह घटना दुःखद हैं|

