दो शिक्षकों ने ऐसा किया कर दिया जो BSA और HEO को करनी बड़ी तारीफ? ...पढ़िए पूरी कहानी

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, न्यूज़ डेस्क|  राज्य स्तर पर लघु फिल्म प्रतियोगिता में अलीगढ़ जिले से पहली लघु फिल्म ब्रिजेन्द्र सिंह जी द्वारा निर्मित "अंगूठा" और दूसरी फिल्म श्रीमती हेमलता गुप्ता जी द्वारा निर्मित "दिव्यांग" राज्य स्तर पर चयनित हुई।


इन दोनों फिल्मों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ढाका जी और खंड शिक्षा अधिकारियों (श्री अरुण कुमार जी, श्री कैलाश चंद्र पांडे जी, श्री चंद्र भूषण जी) ने फिल्म देखी और फिल्म देख कर अत्यधिक प्रशंसा की और दोनों शिक्षकों और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां दी।

फिल्म देखने के बाद सभी ने फिल्म के पोस्टर को भी रिलीज किया। इससे पहले भी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक डॉ श्री पूरन सिंह जी द्वारा फिल्म की प्रशंसा की जा चुकी है।


पोस्टर रिलीज के समय जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक बिजौली के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार जी ,मंत्री श्री सफीउल्लाह जी, जिला व्यायाम शिक्षक श्री सुशील शर्मा जी, श्री ज्ञानेंद्र गौतम जी और कप्तान सिंह भारती उपस्थित उपस्थित थे। इन सभी ने बधाइयाँ और शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)