अतरौलीl नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व पुलिस प्रशासन फ्री में खाते है फल, इसलिए चौराहे पर गुंडई से लगता है ये ठकेल

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अतरौली। अतरौली में मेन चौराहा पर घंटाघर के सामने सुभाष चौक है जहां पर लगातार खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी शासन प्रशासन व नगर पालिका परिषद ने कोई संज्ञान नहीं लिया है| ठेले वाले इतने  दबंग है इनके सामने प्रशासन वह नगर पालिका परिषद ने भी घुटने टेक दिए हैं| जबकि हमारे क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाकर पार्क बना हुआ है जिस पर अतरौली के दो दबंग ठेले वालों ने अपना कब्जा कर लिया है और वह किसी भी कीमत पर उसको कब्जा मुक्त नहीं करना चाहते हैं.... कुछ लोगों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि भैया किसी से कहना मत| नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व पुलिस प्रशासन इनसे फल फ्री में खाते हैं इसकी वजह से इनसे कोई भी कुछ कहना नहीं चाहता है और उन्हें पुलिस और नगर पालिका परिषद का सहयोग मिला हुआ है| जिसकी वजह से यह किसी भी राहगीर से लड़ने को तैयार हो जाते हैं और मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते हैं|

👉 देखिए किस तरह एक दबंग ठेलेवाला मीडिया कर्मियों को किस तरह फोटो खिंचवा रहा है इससे यह प्रदर्शित होता है कि फ्री में फल खिलाने से कितनी पावर आ जाती है| अब कहां गए वह हिंदू संगठन जो हमारे एक क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जी का पार्क खाली नहीं करवा पाए.. और मीडिया कर्मी से कहा कि जो तुझसे हो उसे उखाड़ लेना किसी में दम हो तो हटवा के दिखाएं|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)