करीब 2 वर्ष पहले पंकज ने मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ जबरन गन्दा काम किया तथा मेरी गन्दी वीडियोअपने मोबाइल में बनाकर मुझे ब्लॅकमेल करने लगा
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगज। थाना इलाके के सिल्ला गांव थाना की रहने वाली एक महिला ने पुलिस के शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति केला चार वर्ष पूर्व एक्सीडेन्ट हो गया था तो मेरे गाँव के घर के पोछे रहने वाला छोलाछाप डॉक्टर पंकज ने मेरे घर मेरे पति को देखने आने लगा। करीब 2 वर्ष पहले पंकज ने मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ जबरन गन्दा काम किया तथा मेरी गन्दी वीडियोअपने मोबाइल में बनाकर मुझे ब्लॅकमेल करने लगा।
पंकज ने ब्लैक करके लगातार 2 वर्ष से मेरे साथ बलात्कार कर रहा । गन्दी वीडियो बना रखी है, जब वह उससे वीडियो हटाने की बात कहती तो पंकज ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पीटता है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।