जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

Breaking| डीएम-एसएसपी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा, जानिए क्या मिला?

0



*जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में जेलर को दिए आवश्यक निर्देश*


अलीगढ़ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़ 01 सितम्बर 2022(सूवि) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एम. जोशी द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान हास्पीटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का सघन निरीक्षण किया गया। डीएम व एसएसपी द्वारा कैदियों एवं मुलाकातियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं, सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने जेल परिसर में हास्पीटल ब्लाक का निरीक्षण के दौरान अस्वस्थ्य कैदियो से उनका कुशल क्षेम पूछते हुए चिकित्सकीय सुविधाओं को अपडेट रखने एवं आवश्यकतानुसार तत्काल मुहैया कराने के लिये संबंधित चिकित्सक को निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन जेल मैनुअल के अनुसार एवं सही तरीके से करने के निर्देश दिये गये। 

इस दौरान उन्होंने इस बात की भी तस्दीक की कि किसी को निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता तो नहीं है। जेल परिसर की साफ-सफाई के सम्बन्ध में जेलर पी0 के0 सिंह व कारागार कर्मियों को भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जेल परिसर में बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता को भी चैक किया गया। उन्होंने परिसर के अन्दर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधांेे, वृक्षों की उचित देख भाल करने के लिये सम्बंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एस0पी0 ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम जेलर पी0 के0 सिंह, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, राजेश कुमार रॉय, सन्दीप कुमार डिप्टी जेलर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, पंकज कुमार प्रजापति स्टेनो सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

----------

*मा0 कृषि मंत्री 02 सितम्बर से अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर*

अलीगढ़ 01 सितम्बर 2022(सू0वि0) मा0 मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ०प्र० श्री सूर्य प्रताप शाही जी 02 सितम्बर को अलीगढ़ पधार रहे हैं। मा0 मंत्री जी अपरान्ह 01ः30 मंगलायतन यूनिवर्सिटी बेसवां, इगलास में मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 2ः30 मा0 मंत्री जी. इगलास नगर पंचायत का निरीक्षण करेंगे।

मा0 मंत्री जी अपरान्ह 03ः30 बजे ग्राम सहारा में अमृत सरोवर के अर्न्तगत तालाब के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं पंचायत भवन में चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मा0 मंत्री जी. निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। मा0 मंत्री जी 03 सितम्बर को  प्रातः 09ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अकराबाद, का निरीक्षण करने के उपरान्त जनपद एटा के लिये प्रस्थान करेंगे। 

-----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)