जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना की समस्याओं के निस्तारण के लिये फोन नम्बर जारी

0




जनपद स्तर पर दूरभाष नम्बर 0571-3500533, 0571-3500534 पर फोन कॉल कर एवं ब्लॉक में उपस्थित होकर दर्ज कराएं समस्याएं

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 20 अक्टूबर 2022 (सू0वि0)| उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर हैल्प डैस्क व कॉल सेन्टर स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कृषक जनपद स्तर पर दूरभाष नम्बर 0571-3500533, 0571-3500534 पर फोन कॉल के द्वारा अपनी समस्यायें दर्ज करा कर समाधान भी पा सकते हैं। 


इसके साथ ही विकास खण्ड स्तर पर (राजकीय कृषि बीज भण्डार) पर प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक एवं अपरान्ह 02 बजे से सांय 08 बजे तक कृषक स्वयं उपस्थित होकर अपनी समस्यायें दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषक सम्मान निधि से सम्बन्धित कृषक पी0एम0-किसान आई0डी0, आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं खतौनी की फोटो प्रति अपने साथ लेकर जायें। प्रदेश स्तर पर समस्याओं के निस्तारण के लिये टोल फी नम्बर-1800-180-1488 है। उन्होंने विकास खण्ड स्तर पर हैल्प-डैस्क व कॉल सेन्टर प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह किसानों की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करते हुए अपने अन्य विभागीय कार्य भी संपादित करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)