जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी का कुत्ता हुआ गायब, थाने में हंगामा काटा..देखिए, पूरी खबर

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। कुत्ता की बरामदी के लिए डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी थाने पहुंच गई और वहां पर काफी आक्रोशित दिखी। मामला फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाने का है। यहां डिप्टी डायरेक्टर बचत की पत्नी बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंची और अपने लापता कुत्ते की बरामदी कराने को पुलिस  से गुहार लगाई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर एक कर्मचारी महिला और कई ब्लाक के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर बचत की पत्नी ने थाने में जमकर हंगामा काटा।



पूर्व में खंड विकास अधिकारी के पद पर रहे प्रभात कुमार मिश्रा का ब्लाक परिसर में ही आवास था। उन्होंने दो कुत्तों को पाल रखा था। इस दौरान उनका ट्रांसफर हो गया। वह परिवार के साथ आगरा चले गये। यहां उनकी तैनाती डिप्टी डायरेक्टर बचत के रूप में हुई। आवास खाली करने के दौरान उनके दो पालतू कुत्ते उन्होंने कर्मचारी की पत्नी के सुपुर्द कर दिये। उन्होंने कहा कि उक्त कुत्तों की देखभाल करती रहना। इनमें से एक कुत्ता गुम हो गया। जिसकी जानकारी जब डिप्टी डायरेक्टर को हुई तो उन्होंने कर्मचारी महिला से कुत्ते के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दे दिया है तो बता दें वह उनसे कुत्ते को वापस करा लेंगे। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी ने ऑन लाइन कुत्ते की मिसिंग की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। काफी समय बाद भी जब कुत्ता नहीं मिला तो बृहस्पतिवार को डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी थाने पहुंची और प्रभारी निरीक्षक से कुत्ता बरामद कराने को लेकर तीखी बहस हो गई। महिला की शिकायत पर एसएचओ ने ब्लाक की आरोपी महिला और अन्य कर्मचारियों को बुला कर पूछताछ की।काफी देर तक कुत्ते की बरामदी को लेकर थाने में हंगामा चलता रहा। बाद में प्रभारी निरीक्षक ने महिला को समझा कर घर भेज दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)