जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ के राजस्व अभिलेखागार से दर्जनों गांव के नक़्शे हो गए गायब, देखिये.. गांव की सूची

0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ| अलीगढ के राजस्व अभिलेखागार से दर्जनों गांव के भू-मानचित्रों गायब हो गए है| हलाकि मानचित्र कैसे और लिसकी लापरवाही से गायब हो गए इसकी जाँच और कार्रवाई करने की बजाय जिला प्रशासन ने अब लोगो के पास मौजूद रिकार्ड को अपने पास उपलब्ध करने के आग्रह किया है| अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल ने बताया है कि राजस्व अभिलेखागार में अनुपलब्ध भू-मानचित्र वाले ग्रामों के भू-मानचित्र यदि रिटायर्ड लेखपाल या राजस्व कर्मियों अथवा आम जनता में किसी के पास उपलब्ध हैं, तो उसकी प्रति प्रभारी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार, आरआरके को कलेक्ट्रेट में उपलब्ध करा दें।


...इन गांव के हो गए नक़्शे गायब 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया है कि तहसील कोल के ग्राम गोवर्धन, गोपालपुर, किढारा, जमालपुर माफी, तारापुर कलां, दिहोली, बिनूपुर, भमोला छावनी, भमोला माफी, रठगवां, रसूलपुर स्वाद, आलमपुर सुबकरा, किशनपुर, बरकातपुर, रुस्तमपुर सकत खां, सारसौल, जिरौली हीरा सिंह, हरदुआगंज, जलाली, कस्बा कोल, तहसील अतरौली के ग्राम काजीमबाद, गंगावास, विरनेर, मोहसनपुर, नवीपुर, फतहपुर गंग गैर आबाद, बडारी बुजुर्ग, शाहजहांपुर बैजला, अजवाइन ढेर, अभयपुर बहलोलपुर, नागवाली सकुरगंज, बिजौली, किरतौली तहसील इगलास के ग्राम इगलास के लखटोई, कजरौठ, नगला चुरा, नयाबांस, तरसारा, हसनगढ़ तहसील खैर के ग्राम सालपुर, खण्डेहा, टप्पल, उदय गढ़ी तहसील गभाना के ग्राम रामनगर, नगला पदम्, पोकरगढ़ी, खेड़ा खुर्द ग्रामों के भू-मानचित्र अनुपलब्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)