Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमे दाखिल करने से जुड़ी बड़ी खबर ..


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज/अलीगढ: अब हाईकोर्ट में मुक़दमा किसी भी जिले में बैठे दाखिल किए जा सकेंगे. हाईकोर्ट ने सभी जिला जजों को यह आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक ई-सेवा केंद्रों के जरिए ई-फाइलिंग सुविधा मुहैया कराई जाये, चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अनुमति से महानिबंधक ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दीं है. 


पहले इंटरनेट व वेबसाइट के जरिए कोर्ट कार्यवाही को आम लोगों तक पहुंचाया गया है, अब वादकारी या अधिवक्ता अपने जिले में ही ई-सेवा केंद्र के जरिए इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ में मुकदमे दाखिल कर सकेंगे, इसके अलावा आन लाइन बहस भी की जा सकेगी, इस आदेश के बाद प्रदेश की किसी भी जिला अदालत में स्थित ई-सेवा केंद्र में हाईकोर्ट में वहीं से मुकदमे दाखिल किए जा सकेंगे,


मेरठ में ई-दाखिला 1 नवंबर 23 से चालू हो जाएगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीकी की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, जिसका दूरगामी परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ