Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा डिर्पाटमेन्ट ब्लड एन्ड कंपोनेंट सेन्टर JNMC में हुआ रक्तदान


गजेंद्र कुमार, अलीगढ मीडिया न्यूज ब्यूरो, अलीगढ| जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा डिर्पाटमेन्ट ब्लड एन्ड कंपोनेंट सेन्टर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के सहयोग से सकीना लॉज अपर फोर्ट, अलीगढ़ में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका संचालन अलाउद्दीन सैफी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  खालिद हमीद शहर मुफ्ती अलीगढ़ ने फीता काटकर किया उन्होंने बताया कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। प्रोफेसर मो जसीम हस्सान ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से शरीर तमाम बीमारियों से बचा रहता है और दिमाग स्वस्थ, ब्लड प्रेशर ,वेट कंट्रोल रहता है|

हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। फाउण्डेशन के महासचिव डॉक्टर स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि खून की कमी से अब कोई मौत न हो। 64 रजिस्ट्रेशन मे से 35 लोगों ने रक्तरक्तदान किया जिसमें 27 फाउंडेशन सदस्यों ने हिस्सा लिया सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट एवं ब्लड डोनर कार्ड वितरित किया गया उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही जज़्बा फाउंडेशन दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।

मुख्य रूप से डॉक्टर मो उमर सईद, डॉक्टर दीबा खान, डॉक्टर अजहरूद्दीन अन्सारी, डॉक्टर अदीबा, कुं आरिफ अली, अबुज़र, बिलाल खान, मो इरशाद,रजनी रावत,मो खुर्शीद अहमद, मो उमैर,चन्दन सिंह, गांधी जी, मो शकील,महेंद्र सिंह  आसिम पेंथर, फैसल, सोनू सिंह  व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ