अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| कोल अनिल पाराशर को उनके निवास स्थान पर जाकर क्वारसी चौराहे के रामघाट रोड पर नव निर्माणाधीन पुल से होने वाले नुकसान के बारे क्वारसी व्यापार
मंडल के पदाधिकारीगण व गणमान्यों ने अवगत कराते हुए पुल में पिलर बढ़ाने की मांग की तथा बताया कि चौराहा काफी चौड़ाई में बन गया है,सड़क भी फोरलेन का बनने जारहा है,जिसके लिए डिवाइडर बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।व्यापारियों ने कहा कि सारा धंधा ही चौपट हो जायेगा , अतःपुल की जरूरत ही नहीं है।
विधायक श्री पाराशर ने प्रोजेक्ट मैनेजर बीरेन्द्र सिंह से वार्तालाप करके पुनः सर्वे करके समाधान निकालने को अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण के.बी.दुबे, लखमी चन्द्र वशिष्ठ, जे.पी.वर्मा, विनय वार्ष्णेय, उदय अग्रवाल, ,विनय शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, के साथ चौ. झागेन्दर सिंह,सचिन चौधरी,योगेश चौधरी,अनिल कुमार गणमान्य लोग मौजूद रहे ।