भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हवन पूजन एवं 51 दीपों से की महाआरती

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ| डॉ शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत के  कृष्णापुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी जी के द्वारा मंत्र उपचार के साथ की गई संस्थापक अध्यक्ष राजेश गोंडा इस अवसर पर कहा कि अक्षय तृतीया पर किया गया हवन पूजन एवं दान अच्छे होता है तथा मानव के लिए शुभ कार्य होता है साथ ही कहा कि भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी सभी के कल्याण के लिए अवतरित हुए थे हम सभी को खुशी के साथ उनका महापर्व मानना चाहिए तथा पूजा अर्चना की जानी चाहिए इस अवसर पर संरक्षक माया देवी राकेश कुमार शर्मा हरिदास शर्मा रमाशंकर शर्मा श्याम प्रकाश शर्मा रविंद्र गौतम ने सामूहिक रूप से हवन यज्ञ में पुण्य आहुति तथा महा आरती की l

        इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेबी रानी ,उपाध्यक्ष आकाश पंडित ,कोषाध्यक्ष सौर भ शर्मा , मंत्री रजत शर्मा, मोहित शर्मा ,बॉबी गौतम, निशा पंडित , विजेता पंडित,  साक्षी पंडित, प्रियांशी ,स्वाति शर्मा, पुष्पा , हेमलता ,दीपिका ,हेमंत , दिव्यांश,  मयंक,लक्ष्य  एवं विनायक गौड़ परशुराम आज ने कृष्णापुरी क्षेत्र में भगवान परशुराम की शोभा यात्रा जय घोष के साथ निकली तथा भगवान परशुराम के नारे लगाए संरक्षक राकेश कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया l


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)