...मैने 40 लीटर डीजल नहीं चुराया, लिखकर पंखे पर झूला सिपाही

Aligarh Media Desk
0

 "मैंने डीजल नहीं चुराया... लिखकर सिपाही का सुसाइड, मुरादाबाद में पंखे से लटका, नोट में लिखा तीन लोगों की वजह से जान से रहा हूं,

अलीगढ मीडिया डिजिटल, मुरादाबाद| मैने 40 लीटर डीजल नहीं चुराया। मेरे साथी हेड कॉन्स्टेबल शमीम अहमद, कॉन्स्टेबल गैयास अहमद और होमगार्ड भानु प्रताप मुझे परेशान कर रहे। मैं इनकी वजह से ही सुसाइड कर रहा हूं।  मुरादाबाद में ये लिखकर यूपी- 112 में तैनात सिपाही ने रविवार को सुसाइड कर लिया। परिजन उसका सुसाइड नोट लेकर सोमवार को SSP ऑफिस पहंचे। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)